(my destination)
मेरा काफिला तेरे मंज़र पर आकर रुक गया
(my caravan has come to a stop at its destination)
जैसे रेगिस्तान में रेग का हर कतरा हो थम गया ।
(like every grain of sand in the desert has stilled)
तेरा मुसाफिर हूँ जो अब दहलीज़ पर हूँ आया
(in my search of you I have reached your doorstep)
कोई गिलो शिकवा नहीं जो अब तुझको है पाया ।
(there is no sorrow for I have found you)
अपनी रूह तेरे हवाले करता हूँ आज
(I offer you my soul)
अब साथ हो तेरा, यही हो ज़िन्दगी का आगाज़।।
(to be with you will be the essence of my life)
@saxenaas
Leave a Reply