Feeds:
Posts
Comments

Posts Tagged ‘Life’

किले बने नही इट पत्थर से
किले हैं बने दिलो दिमाग के खैमानो से ||

जंग जीती नहीं तलवारो ने
जंग जीती है शेरदिल मस्तानो ने ||

प्यार मोहब्बत की सुर्खियां है किताबों मे
पर कहानियां लिखीं है दीवानों ने ||

पैरों पर खड़े हुए नहीं अपने आप में
पहुंचाया हैं माँ बाप के त्यागे अरमानों ने ||

दुनिया बदली नही वक़्त के तकाज़े से
दुनिया बदली है जुनून वाले इंसानों ने ||

इमारते बानी नहीं मशीनो से
एक एक ईट से है बनाई दुनिया बदलने वालोँ ने ||

Read Full Post »

मेरी माँ (1988)

हर्षा देती है मेरी माँ
   उत्साहित करती है मेरी माँ ।
हँसी – हँसी मे प्रस्तुत है वोह
   ख़ुशी – ख़ुशी मे है वोह ।
निराशा को आशा में बदल देती है
   मेरे लिए तो देवी का रूप धारण कर लेती है ।
खाती है , खिलाती है , हमेशा खुशियाँ लाती है
   सारे घर को उत्साह देती है वोह ।
सारी खुशियाँ उसी से आईं
   नहीं तो घर मे उदासी छाई ।
सदा प्रेम बच्चों से करने वाली
   वो देवी आसमान से उतर कर आई ।।

dedicated to my mother, forever!

@kanchan

Read Full Post »

आँखें खोलता हूँ तो कोहराम सा नज़र आता है ,

(as I open my eyes, I see chaos)

आवाजें हैं , दर्द का एहसास है ,

(there are painful voices and experiences all around)

बिखरे हुए सपनों का तूफ़ान सा नज़र आता है ।

(and I see a storm of shattered dreams) 

हर नए साल में खुशियाँ हों , उजाले हों हर इंसान में ,

(I wish there is happiness this new year, and joy for everyone)

पर उन आवाजों और सपनों को भी सवारना ,

(but take care of some of those voices and dreams)

बना सको तो एक जीवन को बना लेना तुम ,

(and make an effort to make up someone’s life)

नहीं तो इंसान का भविष्य सूना सा नज़र आता है ।।

(otherwise the future of mankind will be full of emptiness)

@saxenaas 2012

Read Full Post »

Older Posts »