Feeds:
Posts
Comments

Archive for the ‘Poetry’ Category

Saath (2023)

साथ (2023)

कहते हैं वोह के हम उनके साथ नहीं
पर हमारी मंज़िल तो हैं वोह
कहीं सोच बदली तो कहीं बदले ख़यालात
पर फासले तो अंदर से मिटें हैं

कभी मुस्कुरा दिए तो कभी हुए नाराज़
पर हमारी नज़रों में तो अब भी हैं वोह
ज़िन्दगी का दायरा है शायद बदल लिया
पर हमारा तो है आज भी वही आगाज़

कभी फिर से मांगो मेरा हाथ
हम तुमसे दूर नहीं
कल आज और कल में बदली हैं ज़िन्दिगियां
पर हम फिर भी होंगे उनके साथ

Read Full Post »

किले बने नही इट पत्थर से
किले हैं बने दिलो दिमाग के खैमानो से ||

जंग जीती नहीं तलवारो ने
जंग जीती है शेरदिल मस्तानो ने ||

प्यार मोहब्बत की सुर्खियां है किताबों मे
पर कहानियां लिखीं है दीवानों ने ||

पैरों पर खड़े हुए नहीं अपने आप में
पहुंचाया हैं माँ बाप के त्यागे अरमानों ने ||

दुनिया बदली नही वक़्त के तकाज़े से
दुनिया बदली है जुनून वाले इंसानों ने ||

इमारते बानी नहीं मशीनो से
एक एक ईट से है बनाई दुनिया बदलने वालोँ ने ||

Read Full Post »

Aarya (2017)

For my lovely Aarya on her first birthday!

आज सवेरा कुछ अद्भुत सा है

ना पंछियों की चह चाहट है

ना ही आसमां में रंग है

फिर भी ज़हन में नया आगाज़ है

 

मैं उठ चला ढूढ़ने कुछ

पर मालूम नहीं वोह है क्या

इधर उधर झाँक लिया सवेरा

पर ओझल सा है फिर भी सब कुछ

 

खिल खिलाहट सी है अब कोई सुनाई दी

कुछ इतरन सी महसूस हो रही हवाओं में

हलके से कदमों की आहट है आने लगी

और दो धड़कने सुर हैं मिलाने लगी

 

देखते ही समां अब बदल सा गया

उत्साह से पंछी हैं चहक रहे , रंगों में नए रंग हैं

सुनहरे फूलों से बिछी है उसकी राह

मेरी ज़िन्दगी बनकर आ रही है आर्या

Read Full Post »

Older Posts »