Feeds:
Posts
Comments

Archive for the ‘Life’ Category

dedicated to all the women in India who are subject to societal, cultural and religious atrocities. 


indian-women_marriage-educationएक नर की नारी हूँ मैं

नरों ने अस्तितिव बनाया यह

युगों युगों से अबला हैं मुझको कहते

दबे दबे से मेरे अरमां मुझमे है रहते |

 

शीश झुका सबको संभाला

उनके रंगों में खुद को ढाला

कलम किताबों में देवी बनाया

पर मेरे जीवन में वोह पल ना आया |

 

कुछ युगों में उठी , फिर भुला दिया

मेरी कहानी को इतिहास में दबा दिया

और दहलीज़ जब लांघ कर आई

एक किरण थी हाथों में पर खुद को अकेला पाई |

 

आज जब आईने में देखा खुद को

तेज़ प्रताप नज़र आया मुझको

मैं हूँ शक्तिशाली

नही मैं अब नर की नारी |

 

कोई दहलीज़ नहीं , यह जग है मेरा

तुमसे मिला वक़्त , अब है मेरा

जाग्रित हूँ , साहस है , नए युग का है एहसास

अब मैं मैं हूँ , यह है मेरी आवाज़ ||

Emancipation of women

Top right picture courtsey: http://visualmantra.wordpress.com 

Read Full Post »

मेरी माँ (1988)

हर्षा देती है मेरी माँ
   उत्साहित करती है मेरी माँ ।
हँसी – हँसी मे प्रस्तुत है वोह
   ख़ुशी – ख़ुशी मे है वोह ।
निराशा को आशा में बदल देती है
   मेरे लिए तो देवी का रूप धारण कर लेती है ।
खाती है , खिलाती है , हमेशा खुशियाँ लाती है
   सारे घर को उत्साह देती है वोह ।
सारी खुशियाँ उसी से आईं
   नहीं तो घर मे उदासी छाई ।
सदा प्रेम बच्चों से करने वाली
   वो देवी आसमान से उतर कर आई ।।

dedicated to my mother, forever!

@kanchan

Read Full Post »

आँखें खोलता हूँ तो कोहराम सा नज़र आता है ,

(as I open my eyes, I see chaos)

आवाजें हैं , दर्द का एहसास है ,

(there are painful voices and experiences all around)

बिखरे हुए सपनों का तूफ़ान सा नज़र आता है ।

(and I see a storm of shattered dreams) 

हर नए साल में खुशियाँ हों , उजाले हों हर इंसान में ,

(I wish there is happiness this new year, and joy for everyone)

पर उन आवाजों और सपनों को भी सवारना ,

(but take care of some of those voices and dreams)

बना सको तो एक जीवन को बना लेना तुम ,

(and make an effort to make up someone’s life)

नहीं तो इंसान का भविष्य सूना सा नज़र आता है ।।

(otherwise the future of mankind will be full of emptiness)

@saxenaas 2012

Read Full Post »

« Newer Posts - Older Posts »