Feeds:
Posts
Comments

Posts Tagged ‘Hindi’

bird_in_the_sky

उड़ता है आसमां में एक पंछी

कुछ गुज़रे पलों की याद दिलाता हुआ

कभी ऊँची उड़ान भरी

तो कभी थम सा गया ।

 

बेफिकर हो है वोह उड़ रहा

कि मैं भी था रहा अपनी चल रहा

फिर कुछ साथी संग उसके उड़ने लगे

कि मेरे यारों का समां था बंध रहा ।

 

अभी एक हवा का झोंका लगा उसको

और नए कदम मेरी ज़िन्दगी में आए

कुछ रुका, पंख हिलाए, रुख उसका बदल सा गया

मेरी हमसफ़र जो बन गयी वोह, रास्ता एक बन सा गया ।

 

अब ऊपर देखो तो एक काफिला है उड़ रहा

हम दो मस्तानो के बचपन नज़र आने लगे

कुछ मदमस्त हैं वोह सब उड़ रहे

जो लाये इस दुनिया में, मुझ पर हाथ वोह फैराने लगे ।

 

यह उड़ान कुछ ऊँची है

पर वोह उड़ता है जा रहा

जैसे आसमान की कोई सीमा नहीं

पर मुझको भी तो है जाना वहाँ ।

 

वोह देख कर मुझको है मुसकुरा रहा

जैसे जैसे आकाश में हुआ वोह ओझल

उड़ान उसकी अभी है हुई शुरू

कि मुझको वोह साथ है लेता जा रहा ।।

 

@kanchan

Read Full Post »

dedicated to all the women in India who are subject to societal, cultural and religious atrocities. 


indian-women_marriage-educationएक नर की नारी हूँ मैं

नरों ने अस्तितिव बनाया यह

युगों युगों से अबला हैं मुझको कहते

दबे दबे से मेरे अरमां मुझमे है रहते |

 

शीश झुका सबको संभाला

उनके रंगों में खुद को ढाला

कलम किताबों में देवी बनाया

पर मेरे जीवन में वोह पल ना आया |

 

कुछ युगों में उठी , फिर भुला दिया

मेरी कहानी को इतिहास में दबा दिया

और दहलीज़ जब लांघ कर आई

एक किरण थी हाथों में पर खुद को अकेला पाई |

 

आज जब आईने में देखा खुद को

तेज़ प्रताप नज़र आया मुझको

मैं हूँ शक्तिशाली

नही मैं अब नर की नारी |

 

कोई दहलीज़ नहीं , यह जग है मेरा

तुमसे मिला वक़्त , अब है मेरा

जाग्रित हूँ , साहस है , नए युग का है एहसास

अब मैं मैं हूँ , यह है मेरी आवाज़ ||

Emancipation of women

Top right picture courtsey: http://visualmantra.wordpress.com 

Read Full Post »

आँखें खोलता हूँ तो कोहराम सा नज़र आता है ,

(as I open my eyes, I see chaos)

आवाजें हैं , दर्द का एहसास है ,

(there are painful voices and experiences all around)

बिखरे हुए सपनों का तूफ़ान सा नज़र आता है ।

(and I see a storm of shattered dreams) 

हर नए साल में खुशियाँ हों , उजाले हों हर इंसान में ,

(I wish there is happiness this new year, and joy for everyone)

पर उन आवाजों और सपनों को भी सवारना ,

(but take care of some of those voices and dreams)

बना सको तो एक जीवन को बना लेना तुम ,

(and make an effort to make up someone’s life)

नहीं तो इंसान का भविष्य सूना सा नज़र आता है ।।

(otherwise the future of mankind will be full of emptiness)

@saxenaas 2012

Read Full Post »

« Newer Posts - Older Posts »